ऊ र्जा निगमन में नियमितीकरण का मामला उठाया

देहरादून। विद्युत कर्मचारी संविदा एकता मंच ने ऊ र्जा क्षेत्र में नियमितीकरण का मामला उठाया। संगठन के पदाधिकारी ने निगम के प्रबंध निदेशकों से मुलाकात की।

शुक्रवार को ‘विद्युत संविदा एकता मंच’ के प्रतिनिधिमण्डल द्वारा यूजेविएनएल, प्रबन्ध निदेशक संदीप सिंघल, उपाकालि प्रबन्ध निदेशक अनिल कुमार यादव एवं पिटकुल प्रबन्धन निदेशक पीसी ध्यानी से उनके कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान प्रतिनिधि मण्डल द्वारा तीनों प्रबन्ध निदेशक को गुलाब की कली भेंट कर नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

संविदा कर्मचारियों ने बताया कि नियमितिकरण की कार्यवाही प्रारम्भ किये जाने को वीडीए के सम्बन्ध में रिमाईन्डर पत्र भेजे जाने, संविदा कर्मचारियों को चिकित्सा सुविधा दिये जाने, 5 वषर्-10 वषर्- 15 वर्ष की सेवाअवधि के आधार पर वेतन वृद्धि किये जाने सहित विभिन्न लम्बित मांगों पर कार्यवाही किये जाने का अनुरोध किया गया जिस पर तीनों प्रबन्ध निदेशकों द्वारा सहमति व्यक्त किया गया।

प्रतिनिधिमण्डल में विद्युत संविदा एकता मंच के संयोजक विनोद कवि, सह संयोजक मंजू तिवारी, नागेन्द्र मैदोला, प्रचार प्रभारी सुनिल चौहान, सुभाष डोभाल, अनिल नौटियाल सहित वरिष्ठ सदस्य दीपक रावत, प्रमोद बिष्ट, कपिल नेगी, रणवीर सिंह, भानू, ममता, आरती आहूजा, संगीता नेगी, वन्दना नेगी, तेजपाल रावत, स्वाति पंत ईत्यादि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *