उत्तरकाशी में महिला ने भागीरथी में लगाई छलांग, मौत

उत्तरकाशी। गुरूवार सुबह जोशियाड़ा स्टैंड के समीप एक महिला ने भागीरथी नदी में छलांग लगा दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय लोग, पुलिस और एसडीएआरफ की रेस्क्यू टीम महिला की खोजबीन में जुटे। रेस्क्यू टीमों द्वारा महिला को बाहर निकालकर उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार सुबह पौने नौ बजे जोशियाड़ा टैक्सी स्टेशन के समीप 32 वर्षीय रेखा देवी, निवासी थलन भटवाड़ी ने भागीरथी नदी में छलांग लगा दी। महिला के भागीरथी नदी में छलांग लगाने की सूचना प्राप्त होने पर जनपद आपातकालीन परिचालन केन्द्र, उत्तरकाशी की ओर से तत्काल पुलिस तथा एसडीआरएफ, आपदा प्रबन्धन मास्टर ट्रेनर एवं क्यूआरटी टीम को त्वरित कार्यवाही हेतु मय उपकरणों सहित घटना स्थल के लिये रवाना किया गया।

उक्त टीम ने मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों के साथ महिला का सर्च अभियान चलाया। सुबह सवा नौ बजे उक्त महिला को झील से निकाला गया। इसके बाद महिला को जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला के नदी में छलांग लगाने के कारणों का सटीक पता नहीं लग सका, हालांकि चर्चा है कि महिला ने घरेलू कारणों से परेशान होकर यह कदम उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *