उत्तरकाशी में आधी रात फिर भूकंप के झटके

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जिले में एक बार फिर से आधी रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटकों से लोग डर के कारण घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के ये झटके शनिवार आधी रात एक बजकर 40 मिनट पर महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.2 मापी गई। जिसका केंद्र बिंदु जिला मुख्यालय के नजदीक बाड़ाहाट रेंज के जसपुर मांडौ के जंगलों में रहा।

उत्तरकाशी जिला मुख्यालय और मनेरी क्षेत्र में शनिवार को रात 1 बजकर 40 मिनट पर जैसे के भूकंप के झटके महसूस किए गए। लोग आधी रात घरों से बाहर दौड़ पड़े। लोग फिर से भूकंप के झटकों के आने की आशंका से रातभर सो नहीं पाए। जिला आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 2.2 मापी गई। अब जनवरी और फरवरी माह में दस बार जिले में भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं, जिनका केंद्र जिला मुख्यालय के आसपास के क्षेत्रों में रहा है।

भूकंप का केंद्र जिला मुख्यालय के नजदीक होने के कारण लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है। भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी के नजदीक होने के कारण झटके काफी जोरदार महसूस किए गए हैं। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवानंद शर्मा ने कहा कि भूकंप के लगातार आ रहे झटकों से डरें नहीं, बल्कि सतर्क रहें।

प्रशासन की ओर से पहले ही सुरक्षा के दृष्टिगत एडवायजरी जारी की जा चुकी है। भूकंप आने पर किसी भी प्रकार के जान माल की क्षति की स्थिति में आपदा कंट्रोल रूम को सूचित किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *