उत्तराखंड में सहकारी संघों का सम्मेलन हुआ संपन्न 

सत्यप्रकाश डौंडियाल

ऋषिकेश। उत्तराखंड सहकारी संघ लिमिटेड का राज्य स्तरीय एक दिवसीय सम्मेलन हुआ जिसमें राज्य के सभी जिलों के सहकारी संघों के अध्यक्षों और सचिवों ने तथा संघों समन्वयको ने प्रतिभाग किया।
सम्मेलन में वक्ताओं ने संघ की मजबूती एवं संयुक्त संगठन को बनाने के लिए अपने प्रस्ताव रखें साथ ही भेषज संघों के अध्यक्षों के मानदेय बढ़ाने की भी बात रखी गई
संघों का एकमत था कि सहकारी संघ राज्य स्तरीय पर एक बड़ा फेडरेशन या संघ बनाया जाना जरूरी है। तथा राज्य में गतिमान उद्यानिकी विकास बोर्ड के गठन में जनपद स्तर पर भेषज संघों के माध्यम से औद्यानिक मार्केटिंग बोर्ड में संघों का सहयोग लिया जाना अति आवश्यक समझा गया।
सम्मेलन में भेषज संघों के राज्य कर्मचारियों का संगठन भी अपनी मांगों को लेकर आया । जिसमें उन्होंने अपनी कर्मचारियों के हित की मांगे रखी ।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ताओं में डॉक्टर शिव नाथ मिश्रा इलाहाबाद ,प्रोफेसर जी एस रावत आईएएस अकैडमी देहरादून, संजीव कुमार राज्य औषधीय पादप बोर्ड के सलाहकार देहरादून उत्तराखंड तथा भास्कर अस्थाना लखनऊ , सत्येंद्र अस्वाल अध्यक्ष जिला सहकारी संघ चमोली ,त्रिलोक सिंह भंडारी अध्यक्ष अल्मोड़ा, अतुल सिंह रावत ,उत्तरकाशी कमला नेगी ,अध्यक्ष जिला पौड़ी गढ़वाल, सुनीता अग्रवाल अध्यक्ष देहरादून तथा सभी जनपदों के सचिव व समन्वयक कार्यक्रम में मौजूद रहे है। कार्यक्रम में संजय सक्सेना एडवोकेट हाई कोर्ट नैनीताल, वाचस्पति सेमवाल सचिव, रूद्रप्रयाग , ओंकार सिंह प्रशासनिक अधिकारी, व भेषज विकास इकाई उत्तराखंड, विवेक कुमार मिश्रा, अध्यक्ष उत्तराखंड भेषज कर्मचारी फेडरेशन ,भगवती प्रसाद नौटियाल जाखनी धार,निदेशक टिहरी ,पूर्व भेषज संघ के अध्यक्ष अनिल बडोनी आदि ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया ।
कार्यक्रम के आयोजक हर्ष पाल मिश्रा अध्यक्ष जिला सत्संग सहकारी लिमिटेड टिहरी गढ़वाल ने सभी आमंत्रित और आगंतुकों और सभी अध्यक्षों और अन्य सामाजिक अतिथि गणों का अभिवादन करते हुए कहा कि हमें एकजुट होकर के सरकार से अपनी मांगे मनवाने पड़ेगी और भविष्य में इस तरह का कार्यक्रम हमें करते रहेंगे जिसमें हमारी एकता के साथ हमारे संघों को सामूहिक मजबूती से राज्य हित के काम करने में सक्षमता मिल। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ पत्रकार एवं राजनीतिक विश्लेषक आर पी ध्यानी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित देवभूमि संवाद के सत्यप्रकाश डौंडियाल पत्रकार,डायरेक्टर ,हिमालयी ज्ञान विज्ञान संस्थान ,विजय पवार पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्यामलाल भाई मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *