गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर नौलापानी में बोलेरो वाहन और मोटरसाइकिल की टक्कर
रुद्रप्रयाग। गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर नौलापानी में बोलेरो वाहन और मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई, वहीं बोलेरो वाहन में सवार राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण खंड लोनिवि की अधिशासी अभियंता गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को बेस अस्पताल श्रीकोट रेफर किया गया। दुर्घटना में दोनों वाहनों को व्यापक क्षति पहुंची है।
शुक्रवार अपराह्नन करीब चार बजे रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर दो वाहनों की भिड़ंत हो गई। राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण खंड-लोनिवि की अधिशासी अभियंता किसी बैठक में शामिल होने के लिए अपने सिल्ली स्थित कार्यालय से जिला कार्यालय रुद्रप्रयाग की ओर आ रही थी। वहीं, मोटरसाइकिल सवार युवक रुद्रप्रयाग से अगस्त्यमुनि की तरफ जा रहा था। नौलापानी में दोनों वाहन आपस में भिड़ गए।
बताया जा रहा है एनएच के वाहन चालक द्वारा मोटरसाइकिल सवार युवक को बचाने के लिए वाहन को पहाड़ी पर भी टकराया गया, पर दुर्घटना से नहीं बच सके। इस दौरान मोटरसाइकिल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और सवार युवक अमित (24) पुत्र विजय ग्राम जगोठ गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि एनएच के वाहन से घायल को अस्पताल लाया जा रहा था, पर रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
वहीं, बोलेरो वाहन में सवार एनएच की अधिशासी अभियंता प्रियंका जगूठी भी बुरी तरह घायल हो गई। उनके साथ के कर्मचारियों द्वारा उन्हें सीधे बेस चिकित्सालय श्रीनगर-श्रीकोट ले जाया गया। अगस्त्यमुनि के थानाध्यक्ष महेश रावत ने बताया मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।