युवा नेत्र रोग विषेषज्ञ डा. पैन्यूली के निधन से श्रीनगर में शोक की लहर

32 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत
श्रीनगर। उप जिला अस्पताल श्रीनगर में तैनात युवा नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. भास्कर पैन्यूली के आकास्मिक निधन से श्रीनगर में शोक की लहर दौड पडी। क्योंकि डा पैन्यूली एक अच्छे डॉक्टर होने के साथ मिलनसार व सौम्य स्वभाव के व्यक्ति थे। डा पैन्यूली को सुबह हार्ट अटैक आ गय। हार्ट अटैक आने के बाद डॉक्टर भास्कर पैन्यूली को संयुक्त अस्पताल में भर्ती भी कराया गया था। लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए और इलाज के दौरान ही उन्होंने दम दोड़ दिया। डॉक्टर भास्कर पैन्यूली की उम्र 32 साल थी और वो टिहरी जनपद के कीर्तिनगर ब्लॉक के पेडय़ूला गांव के रहने वाले थे। हाल ही में उनकी शादी हुई थी।
डॉक्टर भास्कर पैन्यूली पिछले तीन सालों से श्रीनगर के उपजिला अस्पताल में बतौर नेत्र विशेषज्ञ के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे। डॉक्टर भास्कर पैन्यूली की मौत पर उपजिला अस्पताल श्रीनगर में इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी सेवाओं को बंद रखा गया है। डॉक्टर भास्कर पैन्यूली के गांव में भी मातम छाया हुआ है। उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। डॉक्टर भास्कर पैन्यूली के निधन पर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने भी गहरा दुख जताया है।
वहीं दूसरी ओर डा. भास्कर पैन्यूली के निधन पर डाक्टरों, सामाजिक संगठनों और क्षेत्र की जनता ने गहरा शोक व्यक्त किया है। शोक व्यक्त करने वालों में संयुक्त चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डा. गोविंद पुजारी, प्रांतीय चिकित्सा संघ जिला पौड़ी के जिलाध्यक्ष डा. लोकेश सलूजा, डा. आनंद सिंह राणा, डा. हेमा पाल बुटोला, डा. सोनाली, डा. रचित गर्ग, डा. गरिमा नैथानी, डा. निशा चौहान, डा. रवि बनिया, डा. नरेंद्र बुटोला, डा. गुजंन, डा. नेहा, डा. मारिषा पंवार, डा. मेहरकांत, डा. अंकित, जय सिंह कठैत, डा. उत्तम भंडारी, आशीष गैरोला, राकेश मोहन मैठाणी, विपिन भंडारी, विनोद रावत, बालम सिंह रावत, केशव पैन्यूली आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *