सीएम धामी ने जीएसटी मुआवजा जारी करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया
देहरादून। उत्तराखंड को 1449 करोड़ रुपये जीएसटी मुआवजा मिला है। केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने बुधवार रात को ही राज्यों के लिए 86912 करोड़ रुपये का जीएसटी मुआवजा जारी किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 31 मई तक का जीएसटी मुआवजा जारी करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। उन्होंने कहा है कि डीजल और पेट्रोल के दाम कम करने और अब जीएसटी मुआवजा जारी हो से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राज्यों की जरूरतों के प्रति संवेदनशीलता झलकती है।
वैसे बता दें कि जीएसटी से राजस्व के रूप में कमाई में इस बार उत्तराखंड ने मई 2021 के मुकाबले 46 फीसद अधिक यानी 1,309 करोड़ रुपये राजस्व संग्रह किया है। इस बार चंडीगढ़ उत्तर भारत में अन्य राज्यों से पिछड़ा है, लेकिन हर बार जीएसटी से कमाई में चंडीगढ़ आगे रहता था। मई 2021 के मुकाबले इस बार मई में जम्मू-कश्मीर ने जीएसटी से 60 फीसद अधिक यानी 372 करोड़, हिमाचल प्रदेश ने 37 फीसद यानी 741 करोड़, पंजाब ने 45 फीसद यानी 1,833 करोड़, , हरियाणा ने 43 फीसद अधिक यानी 6,663 करोड़ और दिल्ली ने 48 फीसद यानी 4,113 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्त किया है।
केंद्रीय वित्त मंत्रालय के जीएसटी राजस्व के आंकड़ों के मुताबिक लद्दाख ने सबसे ज्यादा यानी पिछले साल मई के मुकाबले 134 प्रतिशत अधिक राजस्व वसूला है। दमन-दीव व लक्षद्वीप ने 153 प्रतिशत व 148 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की है। हिमाचल को 2021 के मई में 540 करोड़ मिले जबकि इस मई में 741करोड़ रुपये हासिल हुए। देश में जीएसटी वसूली मई 2022 में पिछले साल के मई के मुकाबले 44 फीसद बढ़कर 140885 करोड़ रुपये पहुंच चुकी है। इसमें सीजीएसटी 25036 करोड़ व एसजीएसटी 32001 करोड़ व वस्तु आयात से वसूले 37469करोड़ को मिलार 73345 करोड़ आईजीएसटी है और आयात से 931 करोड़ वसूली मिलाकर 10502 करोड़ सेस है।
देहरादून। उत्तराखंड को 1449 करोड़ रुपये जीएसटी मुआवजा मिला है। केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने बुधवार रात को ही राज्यों के लिए 86912 करोड़ रुपये का जीएसटी मुआवजा जारी किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 31 मई तक का जीएसटी मुआवजा जारी करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। उन्होंने कहा है कि डीजल और पेट्रोल के दाम कम करने और अब जीएसटी मुआवजा जारी हो से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राज्यों की जरूरतों के प्रति संवेदनशीलता झलकती है।
वैसे बता दें कि जीएसटी से राजस्व के रूप में कमाई में इस बार उत्तराखंड ने मई 2021 के मुकाबले 46 फीसद अधिक यानी 1,309 करोड़ रुपये राजस्व संग्रह किया है। इस बार चंडीगढ़ उत्तर भारत में अन्य राज्यों से पिछड़ा है, लेकिन हर बार जीएसटी से कमाई में चंडीगढ़ आगे रहता था। मई 2021 के मुकाबले इस बार मई में जम्मू-कश्मीर ने जीएसटी से 60 फीसद अधिक यानी 372 करोड़, हिमाचल प्रदेश ने 37 फीसद यानी 741 करोड़, पंजाब ने 45 फीसद यानी 1,833 करोड़, , हरियाणा ने 43 फीसद अधिक यानी 6,663 करोड़ और दिल्ली ने 48 फीसद यानी 4,113 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्त किया है।
केंद्रीय वित्त मंत्रालय के जीएसटी राजस्व के आंकड़ों के मुताबिक लद्दाख ने सबसे ज्यादा यानी पिछले साल मई के मुकाबले 134 प्रतिशत अधिक राजस्व वसूला है। दमन-दीव व लक्षद्वीप ने 153 प्रतिशत व 148 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की है। हिमाचल को 2021 के मई में 540 करोड़ मिले जबकि इस मई में 741करोड़ रुपये हासिल हुए। देश में जीएसटी वसूली मई 2022 में पिछले साल के मई के मुकाबले 44 फीसद बढ़कर 140885 करोड़ रुपये पहुंच चुकी है। इसमें सीजीएसटी 25036 करोड़ व एसजीएसटी 32001 करोड़ व वस्तु आयात से वसूले 37469करोड़ को मिलार 73345 करोड़ आईजीएसटी है और आयात से 931 करोड़ वसूली मिलाकर 10502 करोड़ सेस है।