न्यूज़ सुनें
उत्तरकाशी। यहां क्षेत्र में लगातार मूसलाधार बारिश से जन-जीवन अस्त व्यस्त है। बारिश के कारण राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़ेथी की मुख्य सुरक्षा दीवार ढह गई। जिससे विद्यालय भवन को खतरा उत्पन्न हो गया है।
गुरूवार को क्षेत्र में लगातार बारिश का दौर जारी रहा। इस बीच यहां बड़ेथी में प्राथमिक स्कूल की दीवार ढह गई। विद्यालय में 52 छात्र छात्राएं अध्ययनरत हैं। खतरा उत्पन्न होने से बच्चों की पढ़ाई लिखाई प्रभावित हो सकती है। साथ ही राजकीय इंटर कॉलेज बड़ेथी धरासू का मुख्य मार्ग भी यहीं से होकर जाता है।
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शूरवीर सिंह रांगड़, सामाजिक कार्यकर्ता सुमन बडोनी, मनोज कोहली, सभासद प्रियंका बडोनी, उक्रांद नेता राकेश सेमवाल ने शासन प्रशासन से तत्काल बच्चों की सुरक्षा के आपदा राहत से सुरक्षा दीवार लगाने की मांग की है। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गब्बर सिंह चौहान ने इस संबंध में सीईओ को नुकसान रिपोर्ट भेज दी है।