असलहे सप्लाई करने आ रहे दो गिरफ्तार, एक पिस्टल, पांच तमंचे और 84 कारतूस बरामद

रुद्रपुर । मुरादाबाद और रामपुर से अवैध असलहे लाकर ट्रांजिट कैंप में सप्लाई करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस और एसओजी ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक पिस्टल, पांच तमंचे और 84 कारतूस बरामद किए है। बाद में पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया है।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि रविवार रात पुलिस और एसओजी रामपुर रोड स्थित बराड़ कालोनी तिराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान सूचना मिली कि मुरादाबाद और रामपुर के बिलासपुर से बाइक सवार दो युवक अवैध असलहे की सप्लाई ट्रांजिट कैंप निवासी एक व्यक्ति को देने आ रहे हैं। इस पर कोतवाल विक्रम राठौर, एसएसआइ सतीश चंद्र कापड़ी, एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट पुलिस कर्मियों के साथ वाहनों की चेकिंग करने लगे।पुलिस चेकिंग देखकर बाइक सवार दो युवक हाइवे से बराड़ कालोनी की ओर जाने लगे। इस पर पुलिस और एसओजी कर्मियों ने उनका पीछा कर दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में उन्होंने अपना नाम बिलासपुर, रामपुर और हाल ट्रांजिट कैंप राजा कालोनी निवासी प्रदीप राजपूत पुत्र सुंदर लाल उर्फ शिव शंकर और ओबीडी स्कूल के पास, पीतलनगरी, थाना कटघर, जिला मुरादाबाद निवासी यश ठाकुर उर्फ जुगवार पुत्र सुनील सिंह बताया। दोनों की तलाशी लेने और बाइक में लगी डिग्गी की तलाशी लेने पर उनके पास से एक पिस्टल, पांच तमंचे और 84 कारतूस बरामद हुए।एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे लोग अवैध असलहे मुरादाबाद और बिलासपुर क्षेत्र से लाकर रुद्रपुर व ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में सप्लाई करते हैं। बरामद असहले वह ट्रांजिट कैम्प के राजा कालोनी निवासी रोहित शर्मा को देने आ रहे थे। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। रोहित शर्मा के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है, जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *