श्रीनगर। खिसरू ब्लॉक के कोटगी, जोगडी व रैतपुर गांव में बादल फटने से आये पानी के सौलाब में चमेल कोटाखोली सड़क का काफी हिस्सा बह गया वहीं ग्रामीणों की कई हेक्टियर कृषि भूमि भी बह गई। ग्रामीणों का कहना है कि बादल फटने से आये उफनते पानी में ग्रामीणों के कई हेक्यिर खेत व उसमें खड़ी फसल पानी में बह गयी। पूर्व जिला पंचायत सदस्य लखपत सिंह भण्डारी का कहना है कि बादल फटने से जहां जोगडी में चमेल कटाखोली सड़क का एक बडा हिस्सा पानी में बह गया वहीं ग्रामीणों के खेत व उसमें लगी फसल भी पानी में बह गई। वहीं रौतपुर व कटाखोली गांव के ग्रामीणों की कई हैक्टियर भूमि व फसल पानी में बह गयी। उन्होंने प्रशासन से ग्रामीणों को शीघ्र मुआवजा देने की मांग की है।