पर्यटकों के लिए देवदूत बनी एसडीआरएफ

हेवल नदी का जलस्तर बढ़ने से 29 पर्यटक एक कैंप में फंसे थे
ऋषिकेश। ऋषिकेश यमकेर के लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र के मोहन चट्टी के पास हेवल नदी का जलस्तर बढ़ने से 29 पर्यटक एक कैंप में फंस गए। पुलिस की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। सुबह पांच बजे से करीब एक घंटे तक चले रेस्क्यू अभियान चलाया गया।
प्रदेश में बारिश के चलते नदियां उफान पर आ गई है। नदियों का जलस्तर बढ़ने से खतरा बढ़ गया है। रविवार को नदी का जलस्तर बढ़ने से जलभराव की स्थिति हो गई है। भारी मात्रा पानी भर जाने से लोगों के सामने आवाजाही की संकट खड़ा हो गया है। इसी बीच ऋषिकेश के यमकेर ब्लाक लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में सुबह कुछ पर्यटकों के फंसे होने की सूचना मिली।
एसडीआरएफ की टीम ने 13 पुरुष, 13 महिला, तीन बच्चों और एक पालतू कुत्ते को रेस्क्यू कर बचाया। लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी संतोष सिंह कुंवर ने बताया सभी 29 पर्यटकों को सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया है। 19 अगस्त की देर रात भारी बरसात के चलते विधानसभा यमकेर के मोहनचट्टी एरिया के शिव विला और सिल्वर रिवर रिसर्ट में 24 पर्यटक फंसे हुए थे, जिनको राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और शिव विला रिसोर्ट के संचालक चेतन व स्थानीय सरकारी मशीनरी के सहयोग से सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *