अनियंत्रित होकर गंगा में समाई कार, दो घायल

न्यूज़ सुनें

टिहरी। देवप्रयाग के व्यास घाट मोटरमार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरते हुए गंगा में समा गई। दुर्घटना में कार सवार दो लोग छिटककर बाहर गिर गए, जिससे उनकी जान बच गई। घटना की सूचना पर आपदा राहत एवं बचाव उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची थाना देवप्रयाग व थाना बाह बाजार पुलिस टीम ने रेस्क्यू कर घायलों को खाई से बाहर निकाला। दोनों घायलों को सीएचसी बागी में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते सोमवार सायं करीब साढ़े छह बजे सतपुली पौड़ी की ओर से देवप्रयाग आ रही एक कार व्यास घाट के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिरते हुए नीचे गंगा नदी में समा गई। घटना में कार सवार दो लोग कार से छिटककर बाहर गिर गए। खाई से कार सवार घायलों की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दुर्घटना की सूचना देवप्रयाग थाना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची थाना देवप्रयाग व थाना बाह बाजार पुलिस टीम ने आपदा उपकरणों की मदद से घायलों को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकालकर सीएचसी बागी में भर्ती कराया। कार में अन्य लोगों की आशंका पर थाना देवप्रयाग जल पुलिस के जवान राजेंद्र व पीयूष ने गंगा नदी में सर्च अभियान चलाया, लेकिन पुलिस को कार में अन्य कोई व्यक्ति नहीं मिला। बाह बाजार थानाध्यक्ष सुनील पंवार ने बताया कि कार सवार घायलों की पहचान अकरम अहमद पुत्र अहमुद्दीन, निवासी चरतल्ला, पोस्ट पोखाल व जलील अहमद पुत्र अल्लाह बख्श, निवासी घरगांव, तहसील कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल के रुप में हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *