न्यूज़ सुनें
पौड़ी। जिले के चाकीसैण तहसील में रविवार रात हुई मूसलाधार बारिश से भारी नुकसान पहुंचा है। यहां कई गांवों में खेत तबाह हो गये तो तीन गांवों की आवाजाही का आधार सुनारगांव पैदल पुल पूरी तरह टूट गया है। चंगीन गांव में मत्स्य पालन के लिए बनाये गये तीन फिशपोंड भी क्षतिग्रस्त हो गये हैं। तहसील प्रशासन की टीम ने प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंप दी है।
तहसील चाकीसैण में बारिश बारिश से पश्चिमी नयार नदी के उफान पर आने से क्षेत्र के गांवों में भारी नुकसान हुआ है। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता भरत सिंह पंवार ने बताया कि महाविद्यालय मजरा महादेव के समीप पश्चिमी नयार नदी पर एक पैदल पुल वर्ष 2014 में बनाया गया था। इस पुल से क्षेत्र के सुनारगांव, .षाल व कठूड़ के ग्रामीण आवाजाही करते थे। लेकिन रात को पांच घंटे हुई मूसलाधार बारिश से पश्चिमी नयार नदी उफान पर आ गई और उसके तेज बहाव में पुल पूरी तरह टूट गया है।
उन्होंने बताया कि पुल के टूटने से तीनों गांवों के 300 से अधिक परिवार प्रभावित हो गए हैं। सामाजिक कार्यकर्ता पंवार ने बताया कि क्षेत्र के अनेक गांवों में खेती को भी नुकसान पहुंचा है। तहसील के चंगीन गांव निवासी युवा ताजवर सिंह ने बताया कि गांव में नयार नदी के समीप उन्होंने तीन फिशपोंड बनाए थे। जिनमें मत्स्य उत्पादन किया जा रहा था। कहा नदी के उफान में तीनों पोंड की मछलियां बह गई हैं। जिससे दो लाख की आय का नुकसान हो गया है। उन्होंने बताया कि गांव में ही एक कोल्ड स्टोर बनाया गया है, वह भी नदी से हो रहे भू-कटाव से खतरे की जद में आ गया है। युवा ताजवर सिंह ने बताया कि स्थानीय प्रशासन से क्षेत्र में सुरक्षा दीवार निर्माण व चैकडेम बनाए जाने की मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन ग्रामीणों की कोई सुध नहीं ले रहा है। वहीं प्रभारी तहसीलदार मनोहर लाल जुयाल ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र में नुकसान की सूचना पर तत्काल प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। कहा टीम ने भारी बारिश से क्षेत्र में हुए नुकसान का स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेज दी गई है।
तहसील चाकीसैण में बारिश बारिश से पश्चिमी नयार नदी के उफान पर आने से क्षेत्र के गांवों में भारी नुकसान हुआ है। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता भरत सिंह पंवार ने बताया कि महाविद्यालय मजरा महादेव के समीप पश्चिमी नयार नदी पर एक पैदल पुल वर्ष 2014 में बनाया गया था। इस पुल से क्षेत्र के सुनारगांव, .षाल व कठूड़ के ग्रामीण आवाजाही करते थे। लेकिन रात को पांच घंटे हुई मूसलाधार बारिश से पश्चिमी नयार नदी उफान पर आ गई और उसके तेज बहाव में पुल पूरी तरह टूट गया है।
उन्होंने बताया कि पुल के टूटने से तीनों गांवों के 300 से अधिक परिवार प्रभावित हो गए हैं। सामाजिक कार्यकर्ता पंवार ने बताया कि क्षेत्र के अनेक गांवों में खेती को भी नुकसान पहुंचा है। तहसील के चंगीन गांव निवासी युवा ताजवर सिंह ने बताया कि गांव में नयार नदी के समीप उन्होंने तीन फिशपोंड बनाए थे। जिनमें मत्स्य उत्पादन किया जा रहा था। कहा नदी के उफान में तीनों पोंड की मछलियां बह गई हैं। जिससे दो लाख की आय का नुकसान हो गया है। उन्होंने बताया कि गांव में ही एक कोल्ड स्टोर बनाया गया है, वह भी नदी से हो रहे भू-कटाव से खतरे की जद में आ गया है। युवा ताजवर सिंह ने बताया कि स्थानीय प्रशासन से क्षेत्र में सुरक्षा दीवार निर्माण व चैकडेम बनाए जाने की मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन ग्रामीणों की कोई सुध नहीं ले रहा है। वहीं प्रभारी तहसीलदार मनोहर लाल जुयाल ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र में नुकसान की सूचना पर तत्काल प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। कहा टीम ने भारी बारिश से क्षेत्र में हुए नुकसान का स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेज दी गई है।