चम्पावत में खुला सीएम कैंप कार्यालय, सपत्निक की पूजा

न्यूज़ सुनें

चम्पावत/टनकपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के शुभारंभ के साथ ही चम्पावत में सीएम का कैंप कार्यालय वजूद में आ गया है। उन्होंने दावा किया कि इस कैंप कार्यालय से चम्पावत एवं आसपास के लोगों को समस्या समाधान के लिए देहरादून की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि इस कार्यालय का लाभ अधिकतर लोगों को मिलेगा।

इससे पहले सीएम ने शनिवार को चंपावत जिला मुख्यालय में कैम्प कार्यालय में सपत्नी गीता धामी के साथ विधिवत पूजा अर्चना की। इसके साथ ही कैंप कार्यालय का शुभारंभ किया गया। उन्होंने कहा कि इस कार्यालय की जिम्मेदारी उनके विासपात्र, इमानदार तथा कर्तव्यनिष्ठ केदार सिंह बृजवाल को सौंपी है। उनको कैंप प्रभारी नोडल अधिकारी बनाया गया है। इस अवसर पर  मुख्यमंत्री धामी एवं अध्यक्ष वन विकास निगम कैलाश गहतोड़ी ने कैंप कार्यालय के परिसर में रुद्राक्ष के पौधे का रोपण भी किया गया। इससे पूर्व मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ ही सलामी दी।

इस कैंप कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारी राजपाल चौहान, दीपक कुमार,पंकज सिंह मेहरा, विनीता चंद, शशांक पांडे,गिरीश सिंह,राजकुमार को नियुक्त किया है। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, नगर पालिका अध्यक्ष विजय वर्मा, जिलाध्यक्ष भाजपा दीप चंद्र पाठक,पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा,मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत, अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, प्रभारी कैम्प कार्यालय केदार सिंह बृजवाल समेत कई लोग मौजूद रहे। सभी के द्वारा मुख्यमंत्री को फूल व पौध वितरित कर बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *