मुख्यमंत्री ने बैडमिंटन खेलकर बढ़ाया खिलाड़ियों का हौंसला

न्यूज़ सुनें

उत्तराखंड राज्य सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता शुरू
देहरादून। उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन  एसोसिएशन द्वारा आयोजित उत्तराखंड राज्य सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता शुरू हो गई है। प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र में मुख्यमंत्री ने स्वयं बैडमिंटन खेल कर खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया।
बृहस्पतिवार को परेड ग्राउंड स्थित बहुउद्देशीय क्रीडा भवन में प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के खिलाड़ी आज वि पटल पर राज्य एवं देश का नाम रोशन कर रहे हैं। खिलाड़ियों ने अपने संकल्प, इच्छा शक्ति और परिश्रम के आधार पर अच्छा मुकाम हासिल किया है। खिलाड़ियों की सफलता से क्षेत्रवासियों, राज्यवासियों एवं देश की भावनाएं जुड़ती हैं।एक खिलाड़ी की सफलता से अन्य खिलाड़ी भी प्रोत्साहित होते हैं। उन्होंने कहा क खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य में नई खेल नीति बनाई गई है। नई खेल नीति युवा खेल के क्षेत्र में नई बुलंदियां हासिल करें। खिलाड़ियों की सुविधा एवं उनके हितों को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर खेल नीति में और सुधार किये जायेंगे। इस मौके पर एसोसिएशन की अध्यक्ष अलकनंदा अशोक, सचिव बीएस मनकोटी,  डीके सेन, हरीश जोशी, राकेश डोभाल, चेतन गुरूंग अािद मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *