गंगा में लापता युवक का दुसरे दिन भी सुराग नही

न्यूज़ सुनें

ऋषिकेश। मुनीकीरेती थाना क्षेत्र के शिवपुरी में शनिवार देर शाम बीच गंगा में राफ्ट पलटने के दौरान चार पर्यटक बह गए। इनमें से दो पर्यटकों को राफ्टिंग गाइड ने बचा लिया। जबकि एक पर्यटक ने खुद ही तैर कर अपनी जान बचाई। एक पर्यटक गंगा के तेज बहाव में लापता हो गया। रविवार को एसडीआरएफ की टीम ने लापता पर्यटक की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया। मगर दूसरे दिन भी उसका कहीं पता नहीं चल पाया।
शिवपुरी चौकी प्रभारी सुनील पंत ने बताया कि शनिवार को दिल्ली से 9 पर्यटक मुनिकीरेती क्षेत्र में घूमने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान सभी ने राफ्टिंग करने का मन बनाया। इसके बाद सभी पर्यटक शिवपुरी पहुंचे। दो पर्यटक शिवपुरी में ही रुके और 7 पर्यटक राफ्टिंग करने के लिए चले गए। राफ्टिंग के दौरान शिवपुरी और रामझूला के बीच गोल्फ कोर्स रैपिड के पास अचानक राफ्ट पलट गई।

घटना में चार पर्यटक राफ्ट से छिटककर गंगा में बहने लगे। पर्यटकों में शामिल वजाहत और गौरव रस्सी पकड़कर राफ्ट में चढ़ गए। पंकज ने तैराकी कर कुछ दूरी पर एक चट्टान को पकड़ कर अपनी जान बचाई। लेकिन अंकित मुखर्जी (25) पुत्र आरोप मुखर्जी निवासी 5 सूर्य सारणी, बैरकपुर, कोलकाता, पश्चिम बंगाल देखते ही देखते गंगा की लहरों के बीच आंखों से ओझल हो गया। रविवार को दूसरे दिन एसडीआरएफ की टीम ने अंकित की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया। मगर उसका कहीं पता नहीं चल पाया। सूचना मिलने पर परिजन भी ऋषिकेश पहुंच गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *