रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा पर आए एक और तीर्थयात्री की मौत हो गई है। इस तरह केदारनाथ यात्रा शुरू होने के बाद अब तक कुल 10 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है। इनमें से एक व्यक्ति की खाई में गिरने से मौत हुई जबकि अन्य यात्रियों की हार्टअटैक तथा ठंड से मौत हुई है।
बृहस्पतिवार को केदारनाथ पैदल मार्ग के लिनचौली के पास कालका प्रसाद गुप्ता निवासी जिला हमीरपुर बुंदेलखंड की तबियत खराब हो गई। उसे गौरीकुंड अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं बृहस्पतिवार सुबह केदारनाथ जा रहे रायगढ़ छत्तीसगढ़ निवासी 62 वर्षीय एक तीर्थयात्री के सिर पर पहाड़ी से पत्थर गिर गया। इससे तीर्थयात्री घायल हो गया। उसके साथी उसे एसएडी गौरीकुंड लाए। वहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। घायल को 108 एंबुलेंस से सोनप्रयाग लाया गया। यात्री की गंभीर हालत को देखते हुए जिला प्रशासन की टीम ने तत्काल उसे एम्स ऋषिकेश के लिए एअर लिफ्ट किया। केदारनाथ में आज 11 यात्रियों को एअर लिफ्ट कर उनकी जान बचाई गई।