पिरान कलियर। पिरान कलियर से 24 फरवरी से लापता हुई युवती का शव बुधवार को जिला सहारनपुर के देवबंद कोतवाली क्षेत्र के गांव मझोल के निकट नहर से बरामद हुआ है। पिरान कलियर के मुकर्बपुर निवासी एक युवती 24 फरवरी को लापता हो गई थी। युवती के भाई ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी थी।
बुधवार को युवती का शव थाना देवबन्द के मझोल गांव के पास नहर से बरामद हुआ है। शव की शिनाख्त पिरान कलियर निवासी लापता युवती के रूप में हुई। देवबंद पुलिस ने पिरान कलियर थाने पहुंचकर पिरान कलियर पुलिस को जानकारी दी। देवबंद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया। एसओ धमेर्ंद्र राठी ने बताया कि युवती पिरान कलियर से लापता थी।