शिक्षा मंत्री ने दिये थे प्रोन्नति का रास्ता निकालने के निर्देश
महानिदेशक शिक्षा ने एक सप्ताह के भीतर मांगी रिपोर्ट
देहरादून। शिक्षा विभाग ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों को एलटी में प्रोन्नति देने के लिए रास्ता निकाल लिया है। इसके लिए एक उच्चस्तरीय समिति का गठन कर दिया है, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर एलटी में शिक्षकों को प्रोन्नति दी जाएगी।
शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने इसके लिए विभाग को निर्देश दिये थे। गत 1 अगस्त को हुई समीक्षा बैठक में उन्होंने इस पर जल्द से जल्द निर्णय लेने के निर्देश दिये थे। यह समिति दो तरह मामलों पर अपना निर्णय लेगी। पहला यह कि एलटी के सहायक अध्यापक का संवर्ग अब मंडल के स्थान पर राज्य संवर्ग किये जाने के लिए यह समिति अपनी राय देगी। राजकीय शिक्षक संघ की ओर से यह मांग की गयी थी। इसके साथ ही राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों व हेडमास्टरों को एलटी संवर्ग में समायोजन संविलियन किये जाने के सम्बन्ध में प्रस्ताव आख्या तैयार करेगी।
इसके लिए महानिदेशक शिक्षा वंशीधर तिवारी ने 10 विभागीय अधिकारियें की समिति का गठन किया है। समिति में निदेशक माध्यमिक शिक्षा आरके कुंवर, निदेशक एससीईआरटी सीमा जौनसारी, निदेशक प्राथमिक शिक्षा बन्दना गव्र्याल, अपर निदेशक माध्यमिक आरके उनियाल, वित्त नियंत्रक विद्यालयी शिक्षा गुलफाम अहमद, संयुक्त निदेशक, माध्यमिक शिक्षा बीएस नेगी, संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा अम्बादत्त बलोदी, उप निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा नरबीर सिंह बिष्ट व उप निदेशक महानिदेशालय डा. अशोक कुमार गुसांई को रखा गया है। उक्त समिति एक सप्ताह के भीतर अपनी संस्तुति महानिदेशालय को उपलब्ध कराई जायेगी।