रविवार को हुए हत्याकांड में पिता सहित दो पुत्र गिरफ्तार

न्यूज़ सुनें

कोटद्वार। कोटद्वार के मोहल्ला झूलाबस्ती में रविवार को हुए झगड़े में एक व्यक्ति की मौत होने के मामले में पुलिस ने देर रात एक परिवार के तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर दिया है। इधर, आरोपित के भाई व पत्नी की ओर से दी गई अलग-अलग तहरीरों के आधार पर पुलिस ने नदीम सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रविवार दोपहर मोहल्ला झूला बस्ती में दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। इसमें आमपड़ाव निवासी अशरफ की मौत हो गई थी। जबकि ग्रास्टनगंज निवासी नदीम के साथ ही आमपड़ाव निवासी इमरान व इकरार घायल हो गए। तीनों का बेस चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। पुलिस ने नदीम की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर रवि गौतम, उसके पुत्र लक्ष्मण, विश्वास और पत्नी के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया। कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि देर रात रवि गौतम के साथ ही उसके दोनों पुत्रों को गिरफ्तार कर दिया गया।इधर, इस मामले में नया मोड़ सामने आया है। रवि के भाई प्रशांत की पत्नी उर्मिला की ओर से दी गई तहरीर में कहा गया कि रविवार दोपहर करीब बारह बजे वह अपने पति प्रशांत के साथ सब्जी लेने जा रही थी। रास्ते में एक व्यक्ति जबरन उससे टकराया व उसे छूने की कोशिश की। उसने और प्रशांत ने इस बात पर ऐतराज जताया तो उक्त व्यक्ति ने प्रशांत पर हमला कर दिया। जिसमें प्रशांत को काफी चोटें आई। इधर, रवि गौतम की पत्नी तारा देवी की ओर से दी गई तहरीर में कहा गया है कि मोहल्ले के किसी व्यक्ति ने उसे सूचना दी कि उसके देवर प्रशांत पर किसी व्यक्ति ने हमला कर दिया। वह मौके पर पहुंची और अपने देवर को छुड़ा कर थाने आ गई। इस बीच उक्त व्यक्ति ने आमपड़ाव से अपने नाते-रिश्तेदारों को बुलाया। तहरीर में कहा गया कि इमरान, इकरार, अशरफ, नदीम अहमद के साथ ही 20-25 अन्य लोग हथियारों से लैस होकर उनके घर में घुसे। इन्होंने उनके पति रवि गौतम, बेटे विश्वास, लक्ष्मण और दो बेटियों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने उनकी बेटियों से भी छेड़छाड़ की। साथ ही उनके घर से एक लाख की नकदी भी लूट ले गए। कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने प्रशांत के चोटिल होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि उर्मिला व तारा देवी की ओर से दी गई तहरीरों के आधार पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।अशरफ को सोमवार को भारी पुलिसबल की मौजूदगी में कौड़िया स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। रविवार को व्याप्त तनाव के चलते सोमवार को भी क्षेत्र में पुलिस टीमें चौकस रही। सोमवार को मोहल्ला आमपड़ाव व झूलाबस्ती के साथ ही तमाम छोटे-बड़े चौराहों पर पुलिस बल नजर आया। अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी ने बताया कि चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। अराजकता फैलाने वालों को नहीं बख्शा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *