राज्य सरकार अग्निवीरों को देगी नौकरी:धामी

न्यूज़ सुनें
जल्द लागू होगा समान नागरिक संहिता कानून 
चमोली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अग्निपथ योजना के तहत देश की सेवा करने वाले उत्तराखंड के अग्नि वीरों को राज्य सरकार के विभागों में रोजगार देने का प्रावधान किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होने नगर पालिका चमोली गोपेर को आदर्श नगर पालिका बनाने के लिए मास्टर प्लान के तहत काम करने का भरोसा दिया। उत्तराखंड राज्य के नागरिकों के हित में जल्द ही एक समान नागरिक संहिता कानून लागू किया जाएगा।
गोपेर में पालिकाध्यक्ष पुष्पा पासवान के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि अग्निपथ योजना युवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगी। राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में उत्तराखंड के अग्नि वीरों को रोजगार देने का प्रावधान किया जाएगा। उन्होने कहा कि जिले की सबसे बडी नगर पालिका चमोली-गोपेर को एक आदर्श नगर पालिका बनाने के लिए मास्टर प्लान के तहत विकास कार्य किए जाएंगे। इसके तहत नगर क्षेत्र में पाकिर्ंग, भूस्खलन, बरसाती नालों एवं अन्य समस्याओं का सुनियोजित तरीके से समाधान होगा। उन्होंने आस्त किया कि नगर क्षेत्र के विकास कायरे को तेजी से आगे बढाने के प्रयास होंगे। सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार सरलीकरण, समाधान और निस्तारण के साथ विकल्प रहित संकल्प के साथ निरंतर विकास कायरे को आगे बढाने का काम कर रही है।
राज्य सरकार ने वृद्वावस्था, दिब्यांग  समेत तमाम सामाजिक पेंशन को 1200 से बढ़ाकर 1500 करने का फैसला किया है। कहा कि पहले एक परिवार में एक ही बुजुर्ग को पेंशन का लाभ दिया जाता था लेकिन अब परिवार के दोनों बुजुर्ग दंपत्तियों को इसका लाभ दिया जा रहा है। पर्यावरण मित्रों के लिए 500 रु प्रतिदिन मानदेय का प्रावधान किया गया है। राज्य में 185 हजार अंत्योदय परिवारों को साल में तीन गैस सिलेंडर मुक्त देने का फैसला लिया गया है। सभी विभागों को अगले 10 वर्षो हेतु विकास कायरे का रोडमैप तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य के नागरिकों के हित में जल्द ही एक समान नागरिक संहिता कानून लागू किया जाएगा। उनका कहना था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश का बहुमुखी विकास हो रहा है। केदारनाथ एवं बदरीनाथ धाम को मास्टर प्लान के तहत दिव्य और भव्य स्वरूप देने का काम किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस साल मात्र 44 दिनों में ही 23 लाख से अधिक यात्री चारधाम की यात्रा कर चुके है। दिल्ली-देहरादून एलिवेटेड सड़क का निर्माण कार्य पूरा होने पर यह दूरी मात्र दो घंटे की हो जाएगी।  इसके बाद और अधिक संख्या में तीर्थयात्री चारधाम पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार यात्रा को सुगम बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और यात्रा को सुव्यवस्थित बनाने लिए सभी प्रयास किए जा रहे है।
इस दौरान बदरीनाथ के पूर्व विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट, थराली की पूर्व विधायक मुन्नी देवी शाह, भाजपा जिलाध्यक्ष रघुबीर बिष्ट, भाजपा जिला प्रभारी विजय कपरवाण, डीसीबी अध्यक्ष गजेंद्र रावत, पालिकाध्यक्ष पुष्पा पासवान, जिला महामंत्री नवल भट्ट व समीर मिश्रा, भेषज संघ अध्यक्ष सत्येंद्र असवाल, सांसद प्रतिनिधि राकेश कुमार डिमरी, पूर्व महामंत्री पंकज डिमरी, वरिष्ठ अधिवक्ता डीपी पुरोहित, जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, पुलिस अधीक्षक ेता चौबे आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *