सिनेमा हाल मालिक को ही बेच रहे थे उसका ही हाल, चार गिरफ्तार

न्यूज़ सुनें
13 करोड रूपये मे तय किया गया था हाल का सौदा
देहरादून। फर्जी दस्तावेज बनाकर छायादीप सिनेमा हॉल के मालिक को उसका ही हॉल बेचने की कोशिश कर रहे चार प्रॉपर्टी डीलरों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।  आरोपितों ने 13 करोड रूपये में सिनेमा हॉल का सौदा किया था । पैसिफिक होटल से गिरफ्तार आरोपितो के पास से सिनेमा हाल के फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं । सभी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
कोतवाली पुलिस के अनुसार मामले में तनमीत सिंह निवासी डिफेन्स कॉलोनी नई दिल्ली ने बीते रोज शिकायत दी कि उनका नेशविला रोड पर  छायादीप सिनेमा हाल है। जो उनके नाम पर रजिस्र्टड व दाखिला खारिज है । जिसकी जमीन की देखरेख व कोर्ट पैरवी  के लिए उन्होने रकम सिंह निवासी रेस कोर्स को रखा हुआ है। दो-तीन दिन पहले रकम सिंह ने फोन कर उनसे पूछा कि क्या वे अपनी जमीन किसी को बेच रहे हैं। उन्होने मना कर दिया। थोड़ी देर बाद रकम सिंह का फिर से फोन आया। उसने बताया की उन्ही के नाम से किसी संदीप जैन व रविंद्र सिंहने 50 लाख देकर रजिस्र्टड रसीद बनाई हुई है । जिसमें सौरभ पोखरियाल व किसी लक्ष्मीचंद के बतौर गवाह हस्ताक्षर हुए हैं। सभी लोग सिनेमा हाल को कुछ लोगो को बेचने की फिराक में है । इस पर उन्होने उस पार्टी से संपर्क किया और हम खुद ही उसके खरीददार बने । इसकी सूचना उन्होने पुलिस को देते हुए कहा कि वे सिनेमा हाल खरीदने का सौदा करने जा रहे हैं ।यदि कार्रवाई की जाए तो ठगी करने की कोशिश करने वालो को गिरफ्तार किया जा सकता है। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए होटल पेसिफिक राजपुर रोड से फर्जी, कूट रचित दस्तावेज व अन्य कागजातो के साथ चारो आरोपितो रविन्द्र सिंह निवासी क्लेमन टाउन, सन्दीप कुमार जैन निवासी न्यू आवास विकास कॉलोनी सहारनपुर, लक्ष्मी चंद निवासी प्राचीन शिव मंदिर गणोशपुर रूड़की और सुधीर पोखरियाल निवासी सेक्टर 143 नोएडा को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
आरोपितो से
पूछताछ मे पता चला कि संदीप जैन जो सहारनपुर का रहने वाला है और नोएडा में रहता है उसका साथी रविंदर सिंह जो सहारनपुर का रहने वाला है और वर्तमान में देहरादून क्लेमेंट टाउन में रहता है।  इनके दो अन्य साथी सौरभ पोखरियाल निवासी नोएडा और लक्ष्मीचंद निवासी रुड़की चारो प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। रविंद्र सिंह ने देहरादून में नेशविला रोड पर छायादीप सिनेमा हाल को ढूंढा। जिसका मालिक के साथ पूर्व में सिनेमा घर में रहने वाले के साथ कब्जे का विवाद चल रहा है। चारों ने षडय़ंत्र के तहत उस सम्पति का एक रसीद एग्रीमेंट सिनेमा घर के मालिक तनमीत से संदीप जैन व रविंद्र सिंह के नाम बनाया और उस पर सुधीर पोखरियाल व लक्ष्मी चंद ने गवाह के तौर पर अपने हस्ताक्षर किए । फिर कब्जा वाले व्यक्ति सत्तार खान निवासी देहरादून से फर्जी समझौता नामा तैयार किया गया और वकील के जरिए उस संपत्ति के पूर्व के दाखिल खारिज रजिस्ट्री आदि कागजात निकाले और सिनेमा घर को 13 करोड़ रुपये में बेचने का सौदा किया। सभी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *