उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की वेबसाइट लॉच, सभी जानकारी होंगी साझा

न्यूज़ सुनें

हरिद्वार।  उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के सचिव कम्रेन्द्र सिंह  ने बताया कि उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की नवीन वेबसाइट को अध्यक्ष डा. राकेश कुमार आईएएस (अप्रा) द्वारा 26 मई को लान्च कर दिया गया है। इस दौरान आयोग के सदस्य प्रो. जगमोहन सिंह राणा, डा. रवि दत्त गोदियाल, अनिल कुमार राणा, श्रीमती नंदी, डा. ऋचा गौड़, सचिव, परीक्षा नियंत्रक, उपसचिव, अनुसचिव एवं आईटी सेल के समस्त कार्मिक उपस्थित रहे।
आयोग की नवीन वेबसाइट में अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु अन्य महत्वपूर्ण लिंक के साथ कैडिडेट कार्नर की सुविधा प्रदान की गयी है, जिसके अन्तर्गत अभ्यर्थियों हेतु रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन, एडमिट कार्ड, आंसर की और आनलाइन अब्जेक्शन, रिजल्ट, सिलेबस, ओल्डेश्चन पेपर, जिओ फरमैट डाउनलोड एंड यूजर मैन्युअल संबंधी सूचना/विज्ञप्ति हेतु पृथक-पृथक लिंक प्रदान किये गये है। साथ ही वेबसाइट मोबाइल कंपैटिबल भी है, जिसे मोबाइल फोन पर भी देखा जा सकता है। 26 मई से आयोग की वेबसाइट पर विभिन्न परीक्षाओं से संबंधित सूचनाएं/ विज्ञप्ति एवं अन्य विज्ञप्ति आयोग की नवीन वेबसाइट पर प्रदर्शित की जायेंगी। अभ्यर्थी दिनांक 26 मई से पूर्व जारी सूचनाओं को आयोग की पूर्व वेबसाइट पर देख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *