उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम में फेरबदल

न्यूज़ सुनें
रामनगर। उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडियट परीक्षा कार्यक्रम में मामूली फेरबदल किया गया है, जिसके बाद 28 मार्च से प्रारंभ हो रही परीक्षाएं अब 19 अप्रैल तक चलेगी। इससे पूर्व परीक्षाएं 18 अप्रैल को समाप्ति का कार्यक्रम जारी किया गया था जिसमें अब बीच में जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम होने के कारण यह परिवर्तन किया गया है।
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से शुक्रवार को बोर्ड परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है। जिसके अनुसार अब प्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं 18 की जगह 19 अप्रैल को खत्म होगी। पूर्व में जारी कार्यक्रम के अनुसार 9 अप्रैल को अंग्रेजी व कृषि अभियंतण्रचतुर्थ प्रश्न पत्र ( केवल कृषि भाग-1 के लिए) कृषि पशुपालन तथा पशु चिकित्सा विज्ञान नवम् प्रश्न पत्र (केवल कृषि भाग-1 के लिए) की परीक्षा थी लेकिन 9 अप्रैल को पूरे देश में जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा होने के कारण 9 अप्रैल की परीक्षा के कार्यक्रम में बदलाव करते हुए यह परीक्षा 19 अप्रैल को आयोजित की जाएगी जिस कारण अब बोर्ड परीक्षा अपने पूर्व में तय कार्यक्रम से एक दिन बाद 19 अप्रैल को खत्म होगी। बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा प्रदेश में 1333 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इनमें सबसे अधिक परीक्षा केंद्र पौड़ी जनपद में बनाए गए हैं, वहीं चंपावत में सबसे कम परीक्षा केंद्र हैं। दसवीं में 1,29,784 व बारहवीं में 1,13,166 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। सबसे ज्यादा परीक्षार्थी हरिद्वार और सबसे कम चंपावत में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *