यशपाल तोमर की 98 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क

न्यूज़ सुनें

देहरादून। जनपद में भू-माफिया यशपाल तोमर की 98 लाख रुपये की संपत्ति को प्रशासन ने कुर्क किया। हरिद्वार डीएम ने बागपत जिला प्रशासन को पत्र भेजा था। इसके बाद कुर्की की कार्रवाई बागपत प्रशासन ने की. पुलिस के मुताबिक बरवाला गांव निवासी यशपाल तोमर भू-माफिया है। उसके खिलाफ जानलेवा हमला, धमकी और गैंगस्टर एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में हरिद्वार, नैनीताल, सहारनपुर, गाजियाबाद, मेरठ में कई मुकदमे दर्ज हैं। अफसरों के मुताबिक यशपाल तोमर गिरोह का सरगना है। यशपाल ने फर्जी मुकदमे दर्ज कराकर को लोगों की जमीन हड़प ली थी।
यशपाल तोमर के खिलाफ उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में गिरोहबंद और समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम की धारा 14(1) के तहत कार्रवाई की गई। यशपाल के भाई नरेश तोमर की कस्बा बड़ौत में आठ लाख रुपये की 148 वर्ग गज आवासीय भूमि और बरवाला गांव में 90 लाख रुपये की 12.447 हेक्टेयर भूमि को कुर्क किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *