घनसाली। क्षेत्र में लगातार हो भारी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त है वहीं नदी नाले भी उफान पर है। इसी बारिश के चलते घनसाली स्थित नैलचामी नदी का जलस्तर भी बढ़ गया जिसमें जाख नैलचामी निवासी एक 32 वर्षीय महिला की नदी में बहने से मौत हो गयी घटना की सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ एवं ग्रामीणों की मदद से घटनास्थल से एक किलोमीटर दूर महिला का शव मिला जिसका शव पुलिस ने पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है।
रविवार की थानाक्षेत्र घनसाली के पट्टी नैलचामी के ग्राम पंचायत जाख निवासी 32 वर्षीय महिला लीला देवी पत्नि रविन्द्र रोजाना की भांति सुबह गांव की एक अन्य महिला के साथ अपने दैनिक कार्यों के लिए नदी पार जा रही थी कि नदी पार करने के दौरान पैर फिसल जाने के कारण लीला देवी नैलचामी नदी में बह गयी साथ में गयी दूसरी महिला द्वारा उसे बचाने का प्रयास किया गया लेकिन देखते ही देखते वह उसकी आँखों से ओझल हो गयी। महिला के नदी में बहने की सूचना पर स्थानीय पुलिस एवं एसडीआरएफ द्वारा खोजबीन बचाव का कार्य किया गया लेकिन कड़ी मसकत के बाद दोपहर में एसडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से 1 किलोमीटर दूरी पर लीला देनी का शव बरामद हो पाया। जिसके बाद पुलिस ने मृत महिला का पंचनामा भरकर शव की पीएम के लिए भेज दिया।
रविवार की थानाक्षेत्र घनसाली के पट्टी नैलचामी के ग्राम पंचायत जाख निवासी 32 वर्षीय महिला लीला देवी पत्नि रविन्द्र रोजाना की भांति सुबह गांव की एक अन्य महिला के साथ अपने दैनिक कार्यों के लिए नदी पार जा रही थी कि नदी पार करने के दौरान पैर फिसल जाने के कारण लीला देवी नैलचामी नदी में बह गयी साथ में गयी दूसरी महिला द्वारा उसे बचाने का प्रयास किया गया लेकिन देखते ही देखते वह उसकी आँखों से ओझल हो गयी। महिला के नदी में बहने की सूचना पर स्थानीय पुलिस एवं एसडीआरएफ द्वारा खोजबीन बचाव का कार्य किया गया लेकिन कड़ी मसकत के बाद दोपहर में एसडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से 1 किलोमीटर दूरी पर लीला देनी का शव बरामद हो पाया। जिसके बाद पुलिस ने मृत महिला का पंचनामा भरकर शव की पीएम के लिए भेज दिया।