अस्पताल से  पांच दिन पहले गायब हुए मरीज का नही लगा कोई सुराग 

न्यूज़ सुनें

उत्तरकाशी। जिला अस्पताल से 5 दिन पहले गायब मरीज का अब तक पुलिस कोई पता नहीं लगा पाई है। मरीज के गायब होने से परिजन खासे परेशान हैं। परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि पुलिस शख्स को ढूंढने में नाकाम साबित  हो रही है। साथ ही अस्पताल प्रबंधन पर भी मरीज की देखभाल में लापरवाही का आरोप लगाया है।
मामले के अनुसार 14 मई भटवाड़ी ब्लॉक के झाला गांव ‌निवासी बचन लाल (55) को उसके परिजनों ने छाती में दर्द की शिकायत पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां से अगले दिन 15 मई रात करीब साढ़े 10 बजे वह अपना सामान लेकर कहीं निकल गया। 16 मई को परिजनों को उसका सामान जिला अस्पताल से करीब 500 मीटर दूर उजेली क्षेत्र से बरामद हुआ। बचन लाल की बहन नौमी देवी ने बताया कि उजेली क्षेत्र से उसके कपड़े, पर्स, तकिया व बिस्तर मिला है। इस संबंध में उनके द्वारा पुलिस पर गुमशुदगी दर्ज करवाई गई है। मरीज के पास दो मोबाइल फोन भी हैं, जो कि ‌स्विच ऑफ आ रहे हैं। परिजन नौमी देवी ने बताया कि मरीज का पता लगाने के लिए हर रोज अस्पताल और पुलिस अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है, जिसके चलते परिजन खासे चिंतित हैं और घर परिवार में तनाव का माहौल बना हुआ है। अस्पताल प्रबंधन भी मामले में पल्ला झाड़ रहा है। वहीं, सीएमएस एसडी सकलानी ने बताया कि मरीज अस्पताल से घबराहट होने का बहाना बनाकर वार्ड से बाहर गया और वापस नहीं लौटा। सीसीटीवी फुटेज में व्यक्ति बाहर जाते हुए देखा गया है। उत्तरकाशी थाने के एसओ कमल कुमार लुंठी ने बताया कि व्यक्ति की तलाश में बीते दिन एसडीआरफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन कुछ पता नहीं चला. पुलिस व्यक्ति को ढूंढने का प्रयास कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *