फैक्टरी में रैक गिरने से दो महिलाओं की मौत, चार घायल

न्यूज़ सुनें
मशरूम फैक्टरी में देर शाम हुआ हादसा
रुड़की। झबरेड़ा-गुरुकुल मार्ग पर मशरूम फैक्टरी में सोमवार शाम लोह की रैक गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि चार की हालत गंभीर बनी हुई है। शांति व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस भी फैक्टरी के बाहर डेरा डाले है।   झबरेड़ा-गुरुकुल मार्ग पर सढ़ोली गांव के पास मशरूम की फैक्टरी लगी हुई है। पुलिस के अनुसार फैक्टरी में बने कमरों में मशरूम उगाने के लिए लोहे के रैक लगे हुए हैं। इन्हीं के ऊपर भारी मात्रा में मशरूम उगाने का मटेरियल रखा हुआ है।फैक्टरी में शाम के समय भी महिला-पुरुष काम कर रहे थे। इसी दौरान एक कमरे में लगी लोहे की रैक अचानक से टूट गई। इससे उसके ऊपर रखा मटेरियल नीचे काम कर रही महिलाओं के ऊपर गिर गया। इसमें अन्य श्रमिक इधर-उधर हो गए, लेकिन छह महिलाएं इसके नीचे दब गई। हादसा देख फैक्टरी में अफरा-तफरी मच गई। श्रमिकों ने नीचे दबी महिलाओं को बाहर निकालते हुए उन्हें अस्पताल भिजवाया। जहां दो महिलाओं को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि चार की हालत गंभीर बताई गई है। हादसे की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

पुलिस के मुताबिक हादसे के समय कमरे में 28 महिलाएं काम कर रही थीं। इनमे नीचे दबने से दो महिलाओं की मौत हो गई है, जबकि चार महिलाएं अभी बेहोशी की हालत में हैं। मृतकों में अमृता (42) निवासी सढ़ोली और सुदेश (47) निवासी कोटवाल शामिल है। जबकि घायलों में रूबी, ज्योति, सुभलेश व कमलेश शामिल हैं। सभी की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *