देहरादून। रुड़की स्थित रोडवेज बस अड्डे को खत्म कर अब हरिद्वार बस अड्डे में मर्ज करने की उत्तराखंड परिवहन निगम ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए परिवहन निगम की ओर से आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड परिवहन निगम में वर्तमान संचालन व्यवस्था को सुगम एवं सुदृढ़ बनाने के मद्देनजर एवं कम मेन पावर में निगम संसाधनों का पूर्ण उपयोग कर प्रशासनिक खर्च को कम करने के उद्देश्य से हरिद्वार व रुड़की के बीच मात्र 31 किलोमीटर की दूरी होने रुड़की डिपो में मात्र 30 निगम की बसें संचालित होने रुड़की शहर में हरिद्वार मार्ग और देहरादून मार्ग पर बायपास मार्ग का निर्माण व संचालित होने के कारण हरिद्वार जनपद स्थित हरिद्वार डिपो एवं रुड़की डिपो की कार्यशाला यहां के स्टाफ को मार्च विलय करने का निगम मुख्यालय स्तर पर निर्णय लिया गया है। बताया जा रहा है कि रुड़की डिपो का हरिद्वार डिपो की कार्यशाला स्टाफ का एकीकरण अब से माना जाएगा। विलय के पश्चात हरिद्वार डिपो में निगम की बसें रुड़की की 30 बसें मिलाकर कुल 90 बसों का संचालन अभियान से होगा इसके अलावा हरिद्वार डिपो में 56 अनुबंधित बसें हैं और रुड़की डिपो में 14 अनुबंधित बसे हैं विलय के पश्चात कुल 146 बसे हरिद्वार बस स्टेशन पर हो जाएंगी इसके अलावा नियमित रूप से हरिद्वार में 27 कर्मचारी रुड़की में सतरा मिलाकर विशेष श्रेणी व अन्य कुल मिलाकर 97 कार्मिक हो जाएंगे पुलिस डॉग कार्यशाला में कुल मिलाकर 4 लिपिक है स्टॉप इसके अलावा नियमित रूप से हरिद्वार में 32 रुड़की में 15 मिलाकर 44 चालक हो जाएंगे तीन चालक अन्य कार्य के लिए रखे गए हैं विशेष श्रेणी और अन्य मिलाकर विलय के पश्चात 209 चालक हरिद्वार डिपो में हो जाएंगे।