सवारियों से भरी मिनी बस पलटी, 15 घायल

न्यूज़ सुनें
रुड़की। शहर से पुरकाजी के लिए एक दर्जन से अधिक सवारियों को लेकर जा रही मिनी बस टायर पंचर होने के बाद हाइवे पर पलट गई। मिनी बस के पलटने से उसमें सवार यात्रियों में चीख-पुकार की का शोर मच गया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बमुश्किल बाहर निकाला। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को रुड़की व नारसन सरकारी अस्पताल में भर्ती कराए हैं। मिनी बस के पलटने से हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन के द्वारा मिनी बस को हाईवे से उठाया तब जाकर यातायात व्यवस्था सुचारू हो पाई।
रुड़की से एक मिनी बस यात्रियों को लेकर मुजफ्फरनगर की ओर जा रहे थे बताया गया है कि मिनी बस में 1 दर्जन से अधिक यात्री घायल थे बताया गया है कि यात्रियों से भरी मिनी बस जैसे ही नारसन क्षेत्र के मोहम्मदपुर मोड़ के पास पहुंचे तो इसी बीच अचानक मिनी बस के अगले टायर में पंचर हो गया पंचर होने के बाद मिनी बस का संतुलन गड़बड़ा गया और अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गई मिनी बस के पलटने से उसमें सवार यात्रियों में चीख-पुकार का शोर मच गया इसी दौरान आसपास के काफी लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को मिनी बस से बमुश्किल बाहर निकाला सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और आपातकालीन सेवा 108 के द्वारा घायलों को रुड़की और नारसन अस्पताल में भर्ती कराए हैं बताया गया है कि घायलों में पंजाब निवासी बलवीर, काजल, चंदू, सोनिया, पुरकाजी निवासी मुन्ना, भगवानपुर के खुब्बनपूर   गांव निवासी धमेर्ंद्र, शीतल, दीपक, दीपा, शिवा, आदि बताये गये है।पुलिस ने घायलों के परिजनों को मामले से अवगत करा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *