शिक्षा के क्षेत्र में मांगेराम का अतुलनीय योगदान: सीएम

न्यूज़ सुनें
सीएम धामी ने डोईवाला में किया स्व. मांगेराम की प्रतिमा का अनावरण
डोईवाला। समाज सेवी स्व. मांगेराम की 19वीं पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया। हंस फाउंडेशन की संस्थापक माता मंगला व भोले महाराज, प्रान्त प्रचारक आरएसएस युद्धवीर, नवगठित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, डोईवाला विधायक बृज भूषण गैरोला ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। रविवार को डोईवाला के वेडिंग पइंट में स्व. हरज्ञान चंद अग्रवाल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर डोईवाला की ओर से आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि स्व.मांगेराम अग्रवाल दिव्य विभूती राष्ट्रभक्त थे। मांगेराम ने पिता स्व. हरज्ञान चन्द अग्रवाल की स्मृति में आपने विद्यालय के लिए अपनी भूमि दान देकर उस पर कक्षों का निर्माण करवाया। भानियावाला, थानों, भोगपुर, बुल्लावाला व दूधली में भी सरस्वती शिशु मंदिरों की स्थापना करवाई। सीएम धामी ने स्व. हरज्ञान चंद अग्रवाल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के लिए चार दीवारी बनाने की घोषणा की।
हंस फाउंडेशन की संस्थापक माता मंगला ने कहा कि स्वर्गीय मांगेराम विद्यालय के लिए जमीन ना देते तो आज निर्धन बच्चे शिक्षा ना ले पाते। उन्होंने अधिक से अधिक पौधारोपण करने का आवाहन किया। वित्त व संसदीय कार्यमंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि वर्ष 1989 में गरीबों के लिए स्व मांगेराम के अथक प्रयास से डा. हेडगवार के नाम से केशव बस्ती बसाई गई। जिसमें स्कूल, सड़क, खेड़ा, संस्कार केंद्र का निर्माण करवाया गया।
विधायक बृज भूषण गैरोला ने भी अपने विचार रखते हुए। विधायक निधि से दो कक्ष तथा शौचालय निर्माण की घोषणा की। इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री करण बोहरा, नगर पालिका अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल, धमोर्ं देवी, तारा चंद, ईर चंद, अभिषेक, पीयूष, गगन नारंग, हरज्ञान चंद, रोशन लाल, अध्यक्ष ईर चंद अग्रवाल, प्रधानाचार्य महेश चंद गुप्ता, ब्लाक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, उप जिलाधिकारी युक्ता मिश्रा, सुदामा सिंघल, कृष्ण कुमार सिंघल, शिव कुमार गौतम, राजू नरसिम्हा, प्रतीक कालिया, सुमित पंवार, मनवीर कण्डारी, रविन्द्र राणा, सतपाल सैनी, कविता शाह सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *