शिक्षा विभाग में तबादलों से हटी रोक, पौड़ी में दर्जनों तबादले हुए

न्यूज़ सुनें

चंपावत में आचार संहिता के चलते लागू नहीं होगा आदेश 
देहरादून। शिक्षा विभाग में पूर्व में हुए तबादलों पर लगी रोक हटाने के आदेश के साथ ही पौड़ी में दर्जनों शिक्षकों के स्थानान्तरण आदेश जारी कर दिये गये हैं। फिलहाल जनपद चंपावत में चुनाव आचार संहिता के चलते यह आदेश लागू नहीं होगा।
गत 13 मई को निदेशक शिक्षा के द्वारा जारी आदेश के बाद अपर निदेशक गढ़वाल ने आज पांच दर्जन से अधिक शिक्षकों को तबादले का लाभ दिया है। शिक्षा निदेशक आरके कुवंर के द्वारा 13 मई को जारी आदेश में कहा गया है कि गत जनवरी में स्थानान्तरित शिक्षकों के विकल्प के सम्बन्ध में कार्यमुक्त एवं कार्यभार ग्रहण पर तत्समय आदर्श चुनाव आचार संहिता प्रभावी होने के कारण रोक लगायी गयी थी। अब वह रोक शासन ने हटा ली है। इसलिए वर्तमान में आदर्श चुनाव आचार संहिता समाप्त होने के दृष्टिगत जनपद चम्पावत को छोड़कर शेष जनपदों में उक्त स्थानान्तरणों का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाय। आदेश में यह भी कहा गया है कि जनवरी के जिन आदेशों में स्थानान्तरित सहायक अध्यापक अध्यापिकाओं को जिनके आवेदित स्थल पर पद रिक्त  न होने पदनाम अथवा संस्था का स्पष्ट उल्लेख नहीं है वे प्रधानाचार्य प्रधानाध्यापक द्वारा प्रति हस्ताक्षरित कर तत्काल स्थानान्तरण के लिए अपना विकल्प में मोबाईल नम्बर के साथ ईमेल अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *