नगर निकाय चुनाव के लिए कमर कस ले कार्यकर्ता: माहरा

टिकट की प्रतिस्पर्धा को किनारे रख अपने क्षेत्रों में सक्रिय हो जाएं दावेदार
 देहरादून। नगर निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी है। दावेदारों को अपने क्षेत्रों में सक्रिय होकर संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया। शनिवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित बैठक नगर निगम के पाषर्द, पाषर्द प्रत्याशी और वार्ड के प्रमुख सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित हुए। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा आगामी चुनाव के लिए सभी साथी कमर कस लें। बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन की मजबूती और आगामी चुनाव में जीत हासिल करना है।माहरा ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस पार्टी की मजबूती स्थानीय स्तर पर व नगर निकायों के स्तर पर पार्टी को मजबूत करने से ही सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा भाजपा सरकार चलाने में राष्ट्रीय और राज्य दोनों स्तर पर पूर्णत: अक्षम साबित हुई है। ये सरकार न केवल अक्षम है, बल्कि अपराधियों की संरक्षक भी है। फिर चाहे महिला पहलवानों के शोषण का मामला हो या राज्य की बेटी अंकिता भंडारी की हत्या का मामला हो। अपराधियों को सरकारी संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने कहा राज्य में युवा भी बेरोजगार हैं, परेशान हैं और लोगों में सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश है। ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सक्रिय होना होगा।

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष देहरादून डा. जसविंदर सिंह गोगी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि सभी दावेदार क्षेत्र में सक्रिय रहें। चुनाव में टिकट की प्रतिस्पर्धा अपनी जगह है उसको किनारे रख पहले सभी लोग सक्रियता से संगठन को मजबूत करें। संगठन मजबूत होगा तो निश्चित रूप से चुनाव में कांग्रेस जीत हासिल करेगी।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन/प्रशासन मथुरा दत्त जोशी, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम डा. विजेन्द्र पाल, नवीन जोशी, याकूब सिद्धिकी, पाषर्द उर्मिला थापा, सत्या पोखरियाल, सेक्टर प्रभारी अभिषेक तिवारी, राव नसीम, सतेन्द्र पंवार, विपुल नौटियाल, अनिल बेत, देवी सिंह नेगी, सोनू सिंह रावत, पाषर्द सुशांत बोरा, कोमल वोहरा, अर्जुन सोनकर, अनुप कपूर, सुमित्रा ध्यानी, जगदीश धीमान, नवीन रमोला, रोजिना, शांति रावत, पूनम कण्डारी, आयुष गुप्ता, संगीता गुप्ता, रमेश कुमार मंगू, हरि प्रसाद भट्ट, राजेश परमार, इलियास अंसारी, महेन्द्र रावत, अमित भण्डारी, हुकुम गडिया, प्रिया थापा, मुकेश सोनकर, संजय भारती, विरेन्द्र पंवार, ललित भद्री, आलोक मेहता, रईस, सूरज क्षेत्री, राजेन्द्र धवन, अनुप पासी, मोहन काला, अरूण बलोनी व शहजाद अंसारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *